गरीब को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
मामला ग्राम पंचायत रायपुर विकास खण्ड बिजुआ जिला खीरी में
प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को पीएम आवास दिलाकर लाभान्वित करने का दावा कर रही है। लेकिन अभी भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित हैं। बरसात के महीने में पुराने मकानों में रहने को मजबूर हैं। बारिश से बचने के लिए इन परिवारों को पालीथिन या दूसरे के छत का सहारा लेना पड़ रहा है।
बिजुआ विकास खंड के ग्राम रायपुर निवासी अखिलेश भी आवास से वंचितों में
से एक है। छत के नाम पर कुछ भी नहीं है। इस दौरान सामान भी भीग जाता हैं। वही महिला ने बताया जमीन ना होंने कारण पति मजदूरी कर जैसे-तैसे बच्चों का पेट भरकर भरण पोषण कर रहे हैं। उसका कहना कि कई बार प्रधान से आवास की मांग की गई लेकिन आज तक आवास नहीं मिला है।गांव में पात्रों का सर्वे हुआ था। जिसमें नाम भेजा गया था। इसके बाद भी उसे आवास का लाभ नहीं मिला है। बिना आवास के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने अब तक टीवी के माध्यम से शाशन और प्रशाशन से जांच कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाये जाने की मांग की है। यही हाल गांव में कई अन्य गरीबों का भी है। आप सुनिए पीड़ित अखिलेश की ज़ुबानी...