योगी सरकार में विद्दुत विभाग के ठेकेदार द्वारा किया गया भृष्टाचार,
राजेश वर्मा के साथ ए. के. विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट,
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भृष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध हैं, तो दूसरी तरफ जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के गाँव भुसना में विद्दुत विभाग के ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य किया गया है,
आपको विदित होगा कि इस समय गाँव भुसना में पुरानी बिछी लाइन के तारों को उतार कर नई लाईन बिछाने का कार्य बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसमें मौजूदा ठेकेदार के द्वारा काफी भृष्टाचार किया गया है, उक्त प्रकरण की जानकारी हेतु जब अब तक टीवी न्यूज चैनल के सह. सम्पादक राजेश वर्मा के द्वारा पोखरा कला पावर हाउस के जेई से जानकारी की तो जेई ने उपरोक्त प्रकरण के बारे में सही जानकारी नहीं दी,
इससे यह लगता है कि कहीं न कहीं भृष्ट ठेकेदार को संरक्षण तो प्राप्त नहीं,
उपरोक्त प्रकरण की जांच होना न्यायिक अति आवश्यक है अन्यथा भ्रष्टाचार में अधिकारी लिप्त रहेंगे