जमीनी विवाद में मन बढो ने महिला व उसके बेटे की किया पिटाई
मड़ियाहूं (जौनपुर )स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नदी गांव में बुधवार शाम को जमीनी विवाद को लेकर मन बढो ने महिला व उसके बेटे की जमकर पिटाई किया ।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नदी गांव निवासी सितारा देवी का उनके जेट प्रभा शंकर यादव व गौरी शंकर यादव से आबादी की जमीन का विवाद चल रहा था ।बुधवार 3:00 बजे के लगभग उक्त लोग विवादित जमीन पर निर्माण कर रहे थे। जिसका सितारा देवी ने विरोध किया तो मन बढो ने महिला को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए घर में घुसकर जमकर लात घुसो से पिटाई किया ।इतना ही नहीं सितारा देवी के 8 वर्षीय पुत्र हंस को भी बुरी तरह पीटा। सितारा देवी का आरोप है कि इस दौरान मन बड़ो ने उसके कान का झुमका व सोने की चैन छीन लिया ।सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई। गंभीर रूप से घायल सितारा देवी व उसके 8 वर्षीय पुत्र हंस का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही में जुटी है ।महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है ।