आज शाम में डॉ भीम राव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति गाजियाबाद के कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रस्टाचार निवारण संगठन भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोहित सूद वाल्मीकि द्बारा एक प्रोग्राम अंबेडकर पार्क में कराया जिसमें 47वीं पी एस सी गाजियाबाद के द्बारा 75 वे आज़ादी दिवस पर लाइव बैंड की प्रस्तुति की जिसमें जवानों ने देश भक्ति के गाने सुना कर सभी का दिल जीत लिया जिसमें आई पी एस रेंक की अधिकारी व एस पी एड्सनल जी का डॉ भीम राव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति गाजियाबाद ने बुगा व समिति का चिन्ह देकर स्वागत किया गाजियाबाद पी एस सी 47 वीं वाहिनी के जवानों का समिति ने हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और जिसमें समाज़ के लोगों ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया उन सभी का भी धन्यवाद
उपस्थित गण - डॉ पवन गौतम जी अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि, कुलदीप कुमार चोकी इंचार्ज नवयुग मार्किट, मोनू सूद,, सागर राज कुमार चड्डा, सुंदर,वेनिवाल उप मंत्री वाहन चालक संघ अभी शेख, शकील ठेकेदार,, सोनू जीनवाल शान्ति स्वरूप बौद्ध, व अन्य कार्यकर्ता रहें
निवेदक
मोहित सूद वाल्मीकि
कोषाध्यक्ष
डॉ भीम राव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति गाजियाबाद
युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण संगठन भारत