मथुरा फ्लैश ।
मथुरा / शहर की पॉश कॉलोनी में दंपत्ति के संदिग्ध हालात में मिले शव ।
गोली लगने से अलग अलग कमरे में लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे दंपत्ति ।
चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार कौशिक उर्फ निमायी पंडित व उसकी पत्नी साधना कौशिक को किया मृत घोषित ।
कृष्ण कुमार कौशिक ने नगर निगम में लड़ा था पार्षदी का चुनाव ।
बराबरी के वोट आने के चलते टास से हुआ था जीत का फैसला ।
हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी दंपत्ति की मौत की गुत्थी ।
एसपी सिटी ,सी ओ सिटी सहित फोरेंसिक टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना ।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी इलाके का मामला ।
मथुरा उत्तर प्रदेश से वीडियो कैमरा पर्सन गौरव कृष्ण गोस्वामी के साथ स्पेशल नेशनल हेड ब्यूरो रिपोर्ट युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी