सीतापुर के ब्लाक पहला के ग्राम पंचायत रामपुर कला के मुनौना गांव के कुछ लोगो द्वारा देवसथान के तालाब पर अबैध कब्जा किया गया है रहमत अली पुत्र रमजान हसमत अली तथा हजरत अली तालाब के गाटा संख्या 202मे अबैध निर्माण किया गया जिसकी शिकायत माननीय मुख्य मंत्री जी व जिला अधिकारी तथा एसडीएम सिधौली महोदय को प्रार्थना पत्र के माध्यम अबैध कब्जा हटवाने के समबन्ध में ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन आज तक यहाँ कोई भी अधिकारी द्वारा मौके की जांच नही कराई गयी ।और जब जिला अधिकारी सीतापुर के माध्यम से अबैध कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम सिधौली को निर्देश दिये तो कलम के सिपाही लेखपाल द्वारा झूठी आख्या का सहारा लेकरके तहसीलदार की भी मुहर लगवाई गयी तहसीलदार भी अपने पद की गरिमा न रखते हुए उसी रिपोर्ट पर अपने दस्त खत कर दिये
।ग्रामीणों का बना अबैध कब्जा न हटवाकर लेखपाल ने प्रशाशन को झूठी रिपोर्ट लगा कर गुमराह कर रहे है प्रशासन पक्की दिवार रहमत अली पुत्र रमजान व हसमत अली का आवास तालाब मे बना है ।यहाँ पर लेखपाल ने मलाई तो जरूर खाई लेकिन इसके साथ-साथ क्या लेखपाल ने मलाई तहसीलदार और एसडीएम को खिलाई या नहीं यह तो उच्च अधिकारी ही जान सकतें है ।या फिर सारी मलाई अकेले लेखपाल ने खाई और जहाँ योगी सरकार मे भू माफियो पर कडी कार्य वाही के निर्देश दिये गये भरष्ट अधिकारियों द्वारा सरकार के आदेशों की धज्जियां उडाई जाती है अधिकारी जांच न करके अपनी कुर्सीयो पर बैठे बैठे कागजों की खाना पूर्ति कर रहे है जहां पर योगी सरकार भू माफियो पर बुलडोजर चलवा रही है वही सीतापुर के ब्लाक पहला के ग्राम पंचायत रामपुर कला के मुनौना गांव में गाटा संख्या 202मे बने तालाब पर अबैध कब्जा करने वाले भू माफिया कब्जा हटाने का नाम नहीं ले रहे है तथा भू माफियो के हौसले बुलन्द होते जा रहें है और मै प्रशासन को अवगत कराता हूँ की रामपुर कला ग्राम पंचायत मे लेखपाल ही मिलीं भगत से यहा पर बडे -बडे भूमाफिया तालाबों पर तथा ग्राम पंचायत के खलिहानों में अपनें मकान बना रख्खे है ।इस पर लेखपाल न तो उन्हे कोई नोटिस देता है और न हीं उन पर कोई। कार्य वाही करतें है।प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि इन भू माफियो पर हो तुरंत कार्य वाही करे।