ब्यूरो प्रमुख प्रयागराज मंडल मोहम्मद रईस रहमानी फतेहपुर
👉पुलिस के साए में स्टेशन से गुजरी ट्रेनें।
✍️चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन, कंसपुर रेलवे स्टेशन में केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे कुछ युवा विरोध के नाम पर उपद्रव, अराजक हिंसा,उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को नियंत्रित एवं सतर्कता एवं सुरक्षा के चलते दिनभर भारी पुलिस बल के साए में स्टेशनों से गुजरती रही
दूसरी ओर चर्चा है कि राजकता व हिंसा कर रहे लोग राजनीतिक पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह व विरोध के चलते पार्टी समर्थित छात्र विंग के लोग धरना प्रदर्शन कर विरोध को सोशल मीडिया के माध्यम से देश व्यापी हवा देनें में जुटे जिस पर शासन द्वारा सख्ती के साथ शांति बरतने की अपील की जा रही है।
*इसी क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश कुमार निगम, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक के साथ कल्यानपुर थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत, चौकी इंचार्ज चौडगरा धीरेन्द्र पाण्डेय की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहा दिन भर खाकी सोशल मीडिया की निगरानी मैं जुटी रही जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय व अनहोनी को रोका जा सके।
स्वास्थ्य ब्यूरो प्रमुख प्रयागराज मंडल मोहम्मद रईस रहमानी फतेहपुर।