जनपद मिर्जापुर
ब्लाक 96 के अंतर्गत जहां पर यह घटनास्थल काशिसरपती में
एक परिवार के लोग एक महिला को बुरी तरह से मार कर घायल कर दिया और वहीं पर महिला ने शिकायत की है कि जब मैं जिगना थाने पर गई तो थाने पर जो विधवत कार्रवाई होनी चाहिए वह कार्रवाई अभी तक नहीं हुई और ना ही मैं उस कार्रवाई से संतुष्ट हूं ऐसे में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से विपक्षी को अरेस्ट करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें करने की महान कृपा करे।
अब देखना यह है की न्यूज़ लगने के बाद शासन प्रशासन घटनास्थल को संज्ञान में लेते है की नहीं या पीड़ित महिला दर-दर ठोकरें खाती रहेगी। महिला का नाम सुशीला मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार मिश्रा । गांव काशिसरपति थाना जिगना जिला मीरजापुर महिला सुशीला मिश्रा पत्नी प्रमोद कुमार मिश्रा के घर में घुसकर मारुति शंकर मिश्रा ने तथा सुशांत तिवारी ने बहुत मारा पीटा ।
यह घटना 23/06/2022 की शाम लगभग 6 बजे का है
शारदा प्रताप सिंह की ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर उत्तर प्रदेश