प्रधानमंत्री आवास योजना से आज भी कोसों दूर हैं कई परिवार ग्राम पंचायत रायपुर विकास खण्ड बिजुआ जिला खीरी में
ग्राम पंचायत रायपुर गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई गई है। लेकिन इसके बावजूद भी गरीब लोगों को अब तक रहने के लिए आवास नहीं मिला है। रायपुर में तमाम गरीब परिवार के लोग झोपड़ी में रह रहे हैं और जैसे तैसे अपना घर चला रहे हैं।लेकिन अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाये तो सभी को कागज़ी रिकार्ड्स में घर मिल गए हैं। वहीं अगर हम आपको आंखों देखा हाल पंचायत रायपुर का बताए तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली अधिकतर आबादी इस समय कच्ची झुग्गी-झोपड़ियों और पन्नी के घरों रह रही है। ऐसा नहीं है कि यह लोग पात्र नहीं है लेकिन आवास ना होने के कारण पन्नी डालकर रहना उनकी मज़बूरी है। आप सुनिए दिलीप कुमार राज की जुबानी....