राऊ
हीरा सिंह ठाकुर अब तक न्यूज़ संवाददाता
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
विधायक जीतू पटवारी ने की शिरकत
राऊ नगर कांग्रेस ने आगामी चुनाव को देखते हुए सुले कोल्ड स्टोरेज पर कार्यकर्ताओ की एहम बैठक रखी
बैठक में लगभग 15 ही वार्डो से सभी उम्मीदवारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ में शक्ति प्रदर्शन किया काफी सफल मानी जा रही हैं यहां कार्यकर्ताओं की बैठक यहां तक की कुर्सियां कम पड़ गई थी एवं बैठने तक की जगह कम पड़ गई
राऊ विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गईं। इधर बताया जाता है कि राऊ नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आपसी गुटबाजी चरम पर चल रही थी। परंतु सभी कार्यकर्ताओ को एक जुट करने के लिए विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने सभी की नाराजगी को बैठक कर दूर किया,और आगामी चुनाव में सभी कार्यकर्ताओ से अपील कर कांग्रेस को जिताने का संकल्प दिलाया,और सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर बूथ को मजबूत किया जाए ताकि कांग्रेस हर बूथ से आसानी से चुनाव जीत सकें। इस मौके पर विधायक पटवारी ने भाजपा पर भी सादा जमकर निशाना पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज सुले ने बताया 14 करोड़ 75 लाख नगर परिषद के स्वीकृत हुए थे लेकिन आज की परिषद में कर्मचारियों के वेतन के नहीं निकल पा रहे हैं 2 करोड रुपए की मच्छर मारने की दवा लेकिन वह दवाई भी श्मशान घाट के पीछे पड़ी है पत्रकारों से संबोधन करते हुए कहा 3 करोड रुपए का फंड आया आरटीआई लगाकर आप जानकारी ले सकते हैं सबसे ज्यादा अवैध कालोनियां काटी गई सबसे पहले कचरा गाड़ी की शुरुआत हमने करी थी 2007 में तब हमारी गाड़ियों का मेंटेनेंस काफी कम था आज कचरा गाड़ियों का डिजल पंद्रह लाख रुपए महीनेका बिल पास करा रहीं है
सिंचित निधि ,आश्रय निधि , अनेक योजनाएं हम लाए
असलम लाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी आज भी चुनाव कराने के लिए सहमत नहीं थी
जीतू पटवारी ने कहा अगर हमारी नगर परिषद बनती है तो राऊनगर में शिक्षित लोगों को हम हर वार्ड में नौकरी देंगे
रोजगार गारंटी योजना देंगे
इधर राजेश पटेल ने भी बड़े ही जोर शोर से भाषण से कार्यकर्ताओं में जान फुकी पटेल ने कहा अब की बार मां की कसम अगर तुम मेरे साथ हो तो बिल्कुल राऊ नगर परिषद कांग्रेश की बन रही है
हेमंत सोलंकी पूर्व पार्षद ने जब अपने भाषण से शुरुआत की तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा समा बांध कर रखा और बड़े ही जोश से कार्यकर्ताओं में यह संदेश दिया कि हमें मिलजुल कर काम करना है महंगाई डायन खाए पर भी तंज कसा इस अवसर पर सदाशिव यादव असलम लाला संतोष त्रेहान मनोज सुले राजेश पटेल सुलेमान सेख उमेश वर्मा हेमंत सोलंकी सैलेश जोशी एवं सभी कांग्रेस के वरिष्ठ गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे