पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का करीबी शगनप्रीत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। खुद को मूसेवाला का मैनेजर बताते हुए शगनप्रीत ने हाईकोर्ट में 2 याचिका दाखिल की हैं। शगनप्रीत ने अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल केस में अग्रिम जमानत मांगी है।
वहीं गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ से जान का खतरा बताया है। उसने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी है। उसने कहा कि जब भी वह मोहाली आए तो एयरपोर्ट से लेकर तय जगह तक जाने के लिए उसे सिक्योरिटी मुहैया कराई जाए। इन याचिकाओं पर जल्द सुनवाई हो सकती है।
मिड्डूखेड़ा कत्ल केस में सामने आया नाम
शगनप्रीत सिद्धू मूसेवाला का करीबी है। वह पहले मूसेवाला के साथ ही रहता था। मूसेवाला के सारे शो की डीलिंग करता था। हालांकि पिछले साल अगस्त महीने में मोहाली में मिड्डूखेड़ा के कत्ल में उसका नाम सामने आया। तब यह कहा गया कि दिल्ली पुलिस की जांच में उसका संबध मिड्डूखेड़ा कत्ल का जिम्मा लेने वाले गैंगस्टर कौशल चौधरी के शार्प शूटर्स से है।
ऑस्ट्रेलिया चला गया था शगनप्रीत
इसके बाद शगनप्रीत अचानक ऑस्ट्रेलिया चला गया। तब से वह वहीं रह रहा है। मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस गैंग को भी शक है कि शगनप्रीत को मूसेवाला ने ही ऑस्ट्रेलिया भागने में मदद की थी। यह भी संभावना जताई जाती है कि इसी रंजिश की वजह से लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की। शगनप्रीत पर संदेह था उसने मिड्डूखेड़ा की हत्या करने वाले शार्प शूटर्स को छुपने की जगह दी।