इंदौर जिले के राऊ नगर परिषद में वार्ड नंबर 6 में 15 से 20 साल से रेरहे रेहवासी द्वारा बताया गया कि क्या हर साल चुनाव के टाइम पर पार्षद वगैरा आते हैं पर हमारी समस्या के लिए नगर परिषद के कर्म चारी भी नही सुनते भी कोई भी हमारी कुछ भी सुनवाई नहीं होती वही 6 नंबर वार्ड में रोड ड्रेनेज लाइन वह घरों में पानी भर जाता है जहां एक और बारिश का मौसम है वही इन समस्याओं को लेकर रहवासी परेशान हैं वही नालियां चोक हो रही है कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता जब जो आता भी है तो पैसे की डिमांड रखता है जब कि कचरा गाड़ी भी 4 दिन में आती है जानिए रे वासियों की जीवनी अब तक न्यूज़ चैनल की टीम वार्ड क्रमांक 6 में जब पहुंची तो कुछ नजारा ओरिया है वार्ड क्रमांक 6 के आम जनता बता रही है कि किस प्रकार से विकास कार्य हुआ है या नहीं
अब तक न्यूज़ चैनल से संवाददाता हीरा सिंह ठाकुर की खास बातचीत