मकान की दीवाल गिरने से दो बच्चे हुए घायल
सौरिख कन्नौज
वारिश चलते मकान की दीवाल गिरने से दो मासूम घायल हो गए उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती उपचार जारी
विकास खण्ड की ग्राम नगला भारा निवासी महेंद्र ने बताया कि लगभग 10:बजे मेरा बेटा देवेन्द्र व छोटे भाई का बेटा पुनीत नहारहे थे।तभी मकान की दीवाल गिरगयीं जिसमें दोनों बच्चे दब कर घायल होगये पड़ोसियों की मदद से बच्चों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहाँ घायलों का उपचार जारी।