भानु प्रताप दीक्षित बेनीगंज हरदोई पुरवा बाजीराव निवासी समाजसेवी पंकज सिंह चौहान जिस बिल्डिंग को दिखा रहे हैं यह बिल्डिंग हमारे जनपद हरदोई के विशाल पौराणिक हत्याहरण तीर्थ पर बना धर्मशाला है जो 100 साल पुराना है पूरी तरह से जर्जर हो चुका है सरकार ने यहां तीर्थ के जीर्णोद्वार कराने के लिए पचासों लाख रुपए दिए हैं
। पर मानकों की अनदेखी के कारण यह तीर्थ देखने पर जस का तस ही प्रतीत होता है यज्ञशाला पूरी तरह से जर्जर है और इस बिल्डिंग का हाल तो आप सब देख रहे हैं अगर कोई भी श्रद्धालु बाहर से आ जाए वैसे कई राज्यों से लोग यहां रोजाना आते हैं तो उन्हें रुकने का कोई उचित प्रबंध नहीं है हां तीर्थ प्रांगण में कुछ दूरी पर सरकार द्वारा कुछ बरामदेनुमा कमरे बनवाए गए हैं जो इतनी दूर है कि लोग वहां जाकर रुकना पसंद नहीं करते। तीर्थ के आसपास गंदगी के अंबार है पर जानकारी पुख्ता है कि यहां ग्राम पंचायत की ओर से सफाई कर्मी तैनात है जो सफ़ाई कार्य भी करता है। यहां पर रैन बसेरा सहित यज्ञशाला भवन का निर्माण होना नितांत आवश्यक है क्योंकि इन भवनों से बरसात में पानी नीचे आता है जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।