12 जुलाई, 2023 को अयोजित होगा स्वावलम्बन कैम्प
श्रावस्ती, 11 जुलाई, 2023 जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया है कि महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजनाआंे यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का जन सामान्य में व्यापक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होने बताया कि स्वावलम्बन कैम्प में लाभान्वित किये जा सकने वाले परिवारों, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही ‘‘वन विन्डो-कैम्पस’’ के माध्यम से पूरी की जायेगी। कैम्पों में सम्बन्धित अधिकारी, कार्मिक जिन्हे फार्म भरना है, भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है, सत्यापन करना है, एक ही स्थान पर कैम्प में शामिल होगें और आवेदन पूर्ण कराने की कार्यवाही सम्पादित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस क्रम में तहसील जमुनहा में 12 जुलाई, 2023 को तहसील सभागार में स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।