: खेत मे लगे तारो से करंट लगने से 14 वर्षीय अनुज की मौत के मामले में आज पाल धनगर समाज ने की महापंचायत ,जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई
- थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला राधे में खेत पर लगे विद्युत तारों से करंट लगने की वजह से हुई किशोर की मौत के मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर पाल, बघेल, धनगर समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से पंचायत कर विरोध जताया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
वीओ- पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला राधे का है। जहां पर आपको बता दें कि 19 जून को खेत पर शौच करने गए किशोर अनुज की खेत पर लगे विद्युत तार के करंट से मौत हो गई थी। आरोप था कि खेत स्वामी ने उसके शव को अपने खेत में फेंक दिया था। खेत से शव बरामद होने के बाद परिजनों ने खेत स्वामी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने को लेकर पाल, बघेल, धनगर समाज के लोगों ने आज गांव नगला राधे में महापंचायत की जिसमें धनगर महासभा ,ऑल इंडिया धनगर महासभा ,धनगर शिरोमणि लोकमाता अहिल्याबाई फोन कर सेवा समिति के साथ-साथ अन्य धनगर समाज के संगठन भी शामिल हुए उन्होंने आरोपी के खिलाफ शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।