अब तक टीवी चैनल रोहित शर्मा जिला संवाददाता फिरोजाबाद
फ़िरोज़ाबाद न्यूज़
फिरोजाबाद शिखोहाबाद नगरपालिका का वोर्ड गठन हुए कुछ समय हुआ है नगरपालिका के सभासद भ्रष्टाचार के मुद्दे और 25 सूत्रीय मांगों को
लेकर धरने पर बैठ गए है
नगर की जनता के सम्मान में सभासद मैदान में सपा बसपा भाजपा सभी दलों के सभासद एक जुट होकर धरने पर बैठ गए दलीय राजनीति से अलग
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में नगरपालिका का वोर्ड गठन हुए कुछ महीने हुए की भ्रष्टाचार के मुद्दा को लेकर सभासद अनिश्चित कालीन धरने पर नगरपालिका कार्यालय के गांधी पार्क में बैठ गए है सभासदों का आरोप है नगरपालिका में भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त है विना पैसे का कोई कार्य नही होता सफाई व्यवस्था एक दम ध्वस्त है नगर में गंदगी का अंबार है उन्होंने कहा उनके साथ नगरपालिका कर्मचारी अभद्रता करते है उनकी बात नही सुनी जाती इसी लिए 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए है
नगरपालिका संचालित बीडीएम कालेज में भ्रष्टाचार का अरोपज