भाजपा नेता के पेट्रोलपंप पर लूट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड में किया गिरफ्तार
मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में भाजपा नेता के पैट्रोल पंप पर 3 हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने यहां पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट और फायरिंग की। बदमाश पैट्रोल पंप से 20 हजार रूपए लूट ले गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और 6 घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
थाना मगोर्रा क्षेत्र में ऊंचा गांव के समीप स्थित धनगर ब्रदर पैट्रोल पंप पर देर रात 3 अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए फायरिंग की। गोली सेल्समैन के साइड से निकल गई। इसके बाद बदमाशों ने वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की।
पैट्रोल पंप से 20 हजार रुपए की लूट करने के बाद फरार हो गए। पैट्रोल पंप स्वामी पीयूष धनगर ने वारदात की जानकारी एसएसपी और थाना मगोर्रा पुलिस को दी। पुलिस ने पीयूष धनगर की तहरीर पर धारा 307 और 394 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसएसपी ने खुलासे के लिए थाना मगोर्रा पुलिस के अलावा एसओजी टीम को जिम्मेदारी दी। एसओजी और मगोर्रा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस को वारदात के 6 घंटे बाद ही सफलता हाथ लग गई और दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली कि पैट्रोल पंप पर लूट करने वाले बदमाश लालपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाशों को लेकर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जहां बदमाशों ने अपना नाम नवरत्न पुत्र चरत सिंह निवासी डोव थाना बहु अकबरपुर रोहतक हरियाणा और रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी खेरली अलवर राजस्थान बताया। जबकि फरार बदमाश नरेंद्र हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल, 2 तमंचा 315 बोर, 8 कारतूस और लूटे गए रूपयों में से 15 हजार रूपए बरामद किए।