फिरोजाबाद।
प्राइवेट हॉस्पिटल से ड्यूटी कर लौट रहे युवक पर पुरानी रंजिश के चलते 3 लोगों ने चाकुओं से बोला हमला
थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पोपगढ़ की पुलिया के पास 3 लोगों ने बीती 10 तारीख को विशाल राघव निवासी शेखपुरा हाथवंत थाना खैरगढ़ पर चाकुओं व तमंचे से किया हमला
लहूलुहान हालत में विशाल राघव को छोड़कर फरार हो गए थे हमलावर
हमले में विशाल को आईं गंभीर चोटें, पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति को उसने पहचाना जिसका नाम बंटू पुत्र शैतान सिंह निवासी शेखुपुर हाथवंत बताया है
जिसके खिलाफ वर्ष 2020 में पीड़ित ने कराया था मुकदमा दर्ज, जिसमें राजीनामे का दबाव बना रहे थे हमलावर
पूरे मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
परंतु पीड़ित पक्ष का कहना है कि जान से मारने की नियत से चाकुओं से हमला किया गया
परंतु पुलिस ने सामान्य लड़ाई झगडे की धाराओं में मामला दर्ज किया है जिससे वह संतुष्ट नहीं।