कन्नौज दिनंाक 05.07.2023
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान राजकीय औद्योगिक शिक्षा संस्थान, सौरिख, छिबरामऊ, कन्नौज के निर्माण कार्य को माह दिसम्बर 2023 में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने को कहा। राजकीय महिला पालीटेक्निक एंव बस स्टेशन गुरूसहायगंज का निर्माण कार्य की गति संतोषजनक न मिलने पर यू0पी0 आर0एस0एस0 कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कार्यवाही हेतु चेतावनी दी। उन्होनें जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा करते हुये 20 से 25 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार थाना इन्दरगढ़ में 32 व्यक्तियों की क्षमता के हास्टल/बैरक एंव विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य एंव महिला थाना कन्नौज में 16 व्यक्तियों की क्षमता के महिला हास्टल का निर्माण कार्य माह दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। थाना ठठिया में 16, थाना विशुनगढ़ में 16 एंव तालग्राम में 32, थाना सौरिख में 32 व्यक्तियों की क्षमता के हास्टल/बैरक एंव विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड जलालाबाद में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हेतु हास्टल का निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने को कहा।
उन्होनें ताहपुर-रम्मापुर्वा सम्पर्क मार्ग, एंव उमरापुर से अलमापुर सम्पर्क मार्ग, तथा किशनपुर से अतरौली सम्पर्क मार्ग, व वैसापुर से भवानीसराय सम्पर्क मार्ग, और चन्दरपुर जू0हा0 से भगवानपुर सम्पर्क मार्ग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये।
उन्होनें कैंसर अस्पताल, ह्रद्रय रोग अस्पताल, की गहनता से समीक्षा की। 50 बेडेड फील्ड अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसेरन, के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमर्दा, समधन, विशुनगढ़, का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी, घुरपुर, सढियापुर, निजामपुर, के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होनें स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं में तीव्र गति से कार्य कराकर जनता को समर्पित किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी आदि संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
...........................................जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित.