जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने
न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे अभियुक्त के घर 82 का नोटिस चस्पा किया।
बताते चलें कि मड़ियाहूं स्थानी कसाब टोला निवासी मोहम्मद आरिफ शेख उर्फ बबलू पुत्र अब्दहु शेख पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा है।
वही न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्त के घर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस कूडकुड़ी बजाकर नोटिस चस्पा किया।
बता दे कि मोहम्मद आरिफ शेख उर्फ बबलू पुत्र अब्दहु शेख के ऊपर मड़ियाहूं कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 10/23 धारा अंतर्गत 363,366 376 सहित 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत कुड़कु़ड़ी की गई है यह बड़ी कार्यवाही।
मुकेश चंद मोदनवाल मड़ियाहूं जौनपुर रिपोर्टर अब तक टीवी न्यूज़ चैनल की खास रिपोर्ट