केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज बीजेपी जिला कार्यालय पर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर महोली सीतापुर
। इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा रहे है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की है। इस बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे है। इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। इस दौरान मुख्य अथिति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जातिवाद और भेदभाव नही है। उन्होंने कहा कि यहां सभी वर्ग एक समान है और सभी वर्ग के लोगो का सम्मान है। उन्होंने कहा कि हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सबसे पहले देश (राष्ट्र) है और उसके बाद ही परिवार है। इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए हम पुरजोर मेहनत करनी है और लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनानी है।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस बैठक के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,राजेश शुक्ला,सुधीर सिंह,रमेश भार्गव,महामंत्री जीतू मेहरोत्रा,कंचन प्रभा पांडेय जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा,लक्ष्मी पांडेय,सचिन मिश्रा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,सतनाम सिंह,रामजीवन जायसवाल और बीजेपी पदाधिकारियों सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे है।