अब तक टीवी चैनल वह रोहित शर्मा जिला संवाददाता फिरोजाबाद
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.33% आने पर तान्या जादौन हुई सम्मानित प्रवीन विद्यापीठ
यूपी के फिरोजाबाद सिरसागंज नगर की मेधावी छात्रा तान्या जादौन का इंटरमीडिएट परीक्षा 97.33 % अंक आने पर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक जादौन एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन रंजना सिंह ₹51000 रूपए का नगद चैक देकर सम्मानित किया
बतादें फिरोजाबाद के सिरसागंज नगर की होनहार छात्रा तान्या जादौन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.33 %अंक प्राप्त कर विद्यालय के समस्त टीचर एवं माता पिता व दादा दादी के साथ नगर का नाम रोशन किया आपको बता दें सिरसागंज नगर के नेशनल हाईवे शनिदेव मंदिर के पास प्रवीन विद्यापीठ स्कूल की होनहार छात्रा पिछले कुछ समय से लगातार विद्यालय परिवार उसे सम्मानित कर रहा वहीं आज एक कार्यक्रम को आयोजित कर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक जादौन एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन रंजना सिंह ने तान्या जादोन को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 97.33 % अंग आने पर 51 हजार रुपए का नगद चैक दे कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया वहीं छात्र के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंची नगर चेयरमैन रंजना सिंह का विद्यालय परिवार ने फूल माला व गिफ्ट देकर दादा , दादी व माता पिता को सम्मानित करते हुए नगर चेयरमेन ने तान्या जादोन को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन करते हुए छात्रा ने अन्य छोटे-छोटे बच्चों को इस सम्मान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यदि हम अपने टीचर की हर गाइड लाइंस का पालन करें तो निश्चय ही सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे
वहीं डायरेक्टर दीपक जादौन ने कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सफलता एक ना एक दिन अवश्य मिलती वहीं चेयरमैन रंजना सिंह ने कहा विद्यालय परिवार इतना अच्छा बच्चों के साथ मेहनत कर रहा जिस कारण इस विद्यालय के बच्चे काभी आगे जा रहे इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एंव नगर चेयरमैन व तान्या के माता पिता दादा दादी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे