संचारी रोग रोकथाम के लिए कृषक इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर
महोली सीतापुर कृषक इंटर कॉलेज महोली में आज संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए छात्र-छात्राओं को तमाम उपाय बताये गये.. इस अवसर पर बोलते हुए यतेंद्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमें व्यक्तिगत सफाई के साथ ही घर के पास पड़ोस के गांव तथा समाज में भी साफ सफाई का संदेश देना चाहिए.. स्वच्छ वातावरण से ही हम निरोग रह सकते हैं, उन्होंने कहा कि सभी चार छात्राएं अपने गांव मोहल्ले में वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें वह जो संचारी रोग की चपेट में हैं उनको इलाज है सरकारी अस्पताल में भर्ती कराएं ताकि समय पर उनका इलाज संभव हो सके इसके बाद छात्र छात्राओं को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई गई इस दौरान प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार मिश्रा,शिक्षक राहुल सिंह, नीरज बाजपेई,राधेश्याम, राजकमल कनौजिया, जयप्रकाश मिश्रा, सुनील मिश्रा, राजमन, पंकज श्रीवास्तव, बृजेंद्र पटेल, ज्योत्सना,पूनम मिश्रा,संदीप मिश्रा,राजीव अग्निहोत्री, सत्यपाल रमेश वर्मा शिक्षक और शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे..