यह वीडियो गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना का है। इसमें जो मैडम नजर आ रही हैं, वो यहां की स्टाफ नर्स हैं।
देखिये! कितने आराम से मुस्कुराते हुए डिलीवरी के नाम पर और 1500 रुपये के लिए डिमांड कर रही हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने में किसी को कोई झिझक कोई संकोच नहीं है। उसमें भी स्वास्थ्य विभाग की तो बात ही अलग है। डॉक्टर हो या नर्स या फिर अदना सा चपरासी। सबको बस जेब भरने से मतलब है। काश! कोई यह भी बता देता कि कौन कितना परसेंट मंत्री जी को पहुंचाता है।