कन्नौज, दिनाँक 02 जुलाई 2023
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गौशालाओं के निर्माण कार्य, निपुण भारत, कायाकल्प एवं 49 ग्राम पंचायतों में वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गौशालाओं के निर्माण कार्य किया जाना है उसे ससमय से पूरा किया जाए| उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में बरसात के समय छुट्टा जानवर सड़कों, बाजारों, मुख्य स्थानों पर इकट्ठा हो जाते हैं, इन छुट्टा जानवरों को प्राथमिकता से सक्रिय होकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए| उन्होंने विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में देखें कोई भी जानवर छुट्टा नहीं घूमना चाहिए और जो जानवर छुट्टा पाया जाए उसे पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए| उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से आप लोगों को सूचना दी जा रही है, खुले में गोवंशो की सूचना मिलते ही गौशालाओं में संरक्षित किया जाए| निराश्रित गोवंश इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए|
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में चारे की समस्या नहीं होना चाहिए, पानी का भराव इकट्ठा ना होने पाए और पानी की निकासी प्रत्येक गौशाला में होनी चाहिए| टीन शेड की व्यवस्था होनी चाहिए| कोई भी जानवर कीचड़ में नहीं खड़ा होना चाहिए| साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए| उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में गोवंशों की संख्या ज्यादा है वह कम संख्या वाले गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए| सभी लोग सेवा की भावना से कार्य करें| उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक समय-समय पर गौशालाओं में जाकर पशुओं की जांच करें और समय से वैक्सीनेशन किया जाए| उन्होंने कहा कि अभी गौशालाओं में हरे चारे का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए जिससे जब हरा चारा की उपलब्धता ना हो तब भूसे का प्रयोग किया जा सके| गौशालाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए|
जिलाधिकारी ने 19 परिषदीय विद्यालय में विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में फर्नीचर, झूले, डाइनिंग सेड आदि के कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए| विद्यालयों में बाउंड्रीवाल के कार्य जल्द पूरा किया जाए| उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में दिव्यांग सुलभ शौचालय के कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है उन्हें समय से पूरा किया जाए|
जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को तेजी लाकर पूरा किया जाए| उन्होंने कहा कि तालाबों/जलाशयों पर जो फिल्टर चेंबर बनने हैं उन्हें भी समय से बनाया जाए एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण कर पौधों को चारों तरफ रोपित कराया जाए| उन्होंने गंगा एक्शन प्लान के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, भूमिगत नाली निर्माण कार्यों, सिल्ट केचर, सामुदायिक संस्थाओं हेतु सोक पिट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो कार्य आधे अधूरे पड़े हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए|
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे|
---------- जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित-----