महोली विधायक शशांक त्रिवेदी तेरहवी संस्कार आयोजित किया गया
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर
महोली सीतापुर विधायक शशांक त्रिवेदी के आवास पर उनके पिता कौशलेश त्रिवेदी के निधन के बाद सोमवार को तेरहवीं संस्कार आयोजित किया गया। विधायक शशांक त्रिवेदी के पिता कौशलेश त्रिवेदी का २२ जून को बीमारी के चलते निधन हो गया था। जहां से उनका शव पैतृक गांव ब्रह्मावली लाया गया था। विधायक शशांक त्रिवेदी ने उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया था। सोमवार को तेरहवीं संस्कार शुद्धि हवन में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, विधायक पूर्व मंत्री स्वाति सिंह साकेंद्र वर्मा, लोकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, राकेश सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी,मुनेंद्र अवस्थी, विश्राम सागर राठौर, नैमिष रत्न तिवारी ऐपजा संगठन महोली तहसील वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा अनूप शुक्ला शिव चंद्र त्रिवेदी मनोज मिश्रा editor-in-chief पंकज सिंह गौर पिसावां ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव महोली ब्लाक प्रमुख जगदीश पासी महोली सीएससी अधीक्षक डॉक्टर इमरान अली एसडीएम अभिनव यादव संजय वर्मा पूर्व प्रधान सजय सिंह तोमर महोली कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला संतोष सिंह चौहान आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।