कन्नौज = वीएचएनडी दिवस को और अधिक प्रभावी बनाया जाये l
वीएचएनडी दिवस पर आने वाली महिलाओं की खून, यूरिन, आदि की जांच अवश्य करायी जाये l
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही ई-कवच पोर्टल पर अपलोड कराया जाये l
गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को प्रत्येक बुधवार चिकित्सा सुविधा दी जाये l
छूटे हुए बच्चो का वैक्सीनेशन करवाया जाए l
अस्पताल में साफ-सफाई का हो उचित प्रबंध हो।
कक्षा 1 से 3 तक 60 प्रतिशत बच्चे निपुण:- जिलाधिकारी
====================================
आज जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालग्राम तथा प्राथमिक विद्यालय गधैया ऊसर विकास खण्ड तालग्राम का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर वीएचएनडी दिवस को प्रभावी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश देते हुये कहा कि वीएचएनडी दिवस पर आने वाली महिलाओं की खून, यूरिन, आदि की जांच अवश्य करायी जाये। कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को प्रत्येक बुधवार चिकित्सा सुविधा दी जायेl
उन्होनें विगत माह में 60 डिलेवरी संख्या मिलने पर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होनें ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्रियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमित रूप से गांव को स्वास्थ्य सुविधायें दें तथा सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक करें। उन्होंने छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने लैब, ओ0पी0डी0 कक्ष, आकस्मिक वार्ड, चिकित्सक कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होनें आकस्मिक वार्ड में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रभारी चिकित्साधिकारी को नियमित साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये। चिकत्सालय परिसर में जलभराव की स्थिति मिलने पर निराकरण के निर्देश दिए l उन्होनें चिकित्सालय में मरीजो से उनके स्वास्थ्य एंव दी जाने वाली दवाईयों के संबंध में जानकारी की।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गधैया ऊसर का निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि विद्यालय में 80 बच्चें तथा 7 अध्यापक है। अध्यापकों को निर्देश दिये कि अभिभावकों से समन्वय कर अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला कराये। विद्यालय में कक्षा 1 से 3 तक 60 प्रतिशत बच्चे निपुण की श्रेणी मे पाये गये। निपुण की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाया जायेे अन्यथा की स्थिति में अध्यापकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के साथ ही दूरस्थ स्थानान्तरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सकारी डॉ कुमारील, सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
.............जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित.............