कन्नौज रिहाई हो सके ऐसे बंधुओं को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जमानत के आधार पर निजी मुचलके पर छोड़ा जाएगा जेल से छूटने पर बंदी स्वयं जमानत लगवाने का इंतजाम करेगा बंदियों को इससे राहत मिलेगी ऐसे मौके पर जिन बंदियों के पास वकील नहीं थे ऐसे बंदियों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल ने जेल अधीक्षक और जेलर को निर्देशित किया ऐसे बंदियों जोकि कमजोर आर्थिक रूप से हैं वकील नहीं कर सकते हैं ऐसे बंदियों के लिए एक प्रार्थना पत्र जेलर के द्वारा जारी होगा
जोकि विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भेजा जाएगा ताकि उनकी पैरवी हो सके जिससे उन बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वकील मुहैया करा सके और उनकी पैरवी हो सके इस मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग के असिस्टेंट मोहम्मद साहेब जिला विधिक प्राधिकरण के लिपिक बसंत राम और परा विधिक सेवक कासिम मौजूद थे विधिक सेवा प्राधिकरण की जज लवली जायसवाल जिला जेल अनोखी का निरीक्षण भी किया उन्होंने जेल में बनियों से बात की कहां जेल में ऐसा कोई बंदी हो जिसे न्यायालय से जमानत मिल गई है जमानतदार नहीं मिल रहे हैं ऐसे बंदियों को के लिए यह स्वर्णिम मौका है