बरेली
6 जुलाई सन 2023
जिला ब्यूरो चीफ बरेली शिव हरि शर्मा के साथ बहेड़ी से संवाददाता अवधेश शर्मा की खास रिपोर्ट।
बहेड़ी तहसील के गुलड़िया गांव के ग्रामीणों ने फुके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए कैंडल मार्च निकाला।
गुलड़िया गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया के उनके गांव में 25 केवी का बिट्टू ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिस पर 100 से अधिक लाइट कनेक्शन तथा 2 किलो वाट वाले 2 पावर कनेक्शन है कम केवी का ट्रांसफार्मर होने की वजह से यह ट्रांसफार्मर अक्सर फुक जाता है।
गांव के समाजसेवी महेंद्र हिंदू ने बताया कि उनके गांव में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर हफ्तों से फुंका पड़ा है। उन्होंने 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाए जाने के लिए अवर अभियंता विद्युत तथा एसडीओ विद्युत देवरिया से पहल की लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात निकला। ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं मैं सोमपाल के पी सिंह जितेंद्र संतोष आदि लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कैंडल मार्च निकाला।