मथुरा में जहां एक तरफ लोग यमुना में आई बाढ़ से हाहाकार कर रहे है वहीं यमुना किनारे द्वारिकाधीश मंदिर के पास स्तिथ गऊ घाट और डोरी बाजार के लोगों ने आज जिला प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर रास्ता जाम कर दिया क्यों की यहां पर जिला प्रशासन के लिए गए फैसलों से भी लोग अब खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं ताजा मामला स्वामी घाट क्षेत्र का है जहां लाइट पानी की समस्या को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए हैं।कई घंटे से लोग सड़क जाम करके बैठे है और धरना दे रहे है की कोई अधिकारी उनके पास आए और परेशानी दूर करें क्यों की बाढ़ की आपदा आने के कारण बिजली विभाग ने तीन दिनों से इस इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी है जिसके कारण लोगो के घरों में नही तो पीने को पानी है और नही घरों में लाइट है और अब इसी कारण लोग आक्रोशित हो उठे है जहां उनका कहना है की जब हमारे इलाके में बाढ़ आई ही नहीं तो फिर बिजली काटने का औचित्य क्या है और अब आज गमी होने के वाद घर में उसके क्रिया कर्म को भी पानी नहीं की उसकी मिट्टी को दफनाने के लिए भी पानी अन्य जगहों से लाया गया है ।
वाइट,,अक्रोशित लोग जाम लगाने वाले
आलोक तिवारी ब्यूरो चीफ
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा