गिरंट बाजार । संवाददाता सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते आम किसान इन दिनों सरकार के मुफ्त सिंचाई योजना से वंचित हो रहा है।
विकास खण्ड जमुनहा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही गांव में स्थापित राजकीय नलकूप 82 एनजी बरगदही के नलकूप पर पश्चिम दिशा में पूर्व में बनी सिंचाई के लिए नाली सब ध्वस्त पड़ी हुई है जिसके चलते किसानों के खेतों में नलकूप का पानी नहीं पहुंच पा रहा है।इस समय धान के रोपाई का समय चल रहा है ऐसे में किसान ईश्वर से रोज पानी बरसने की फरियाद लगा रहा है, वहीं शासन हर स्तर पर किसानों को मुफ्त बिजली एवं सरकारी नलकूपों से मुफ्त सिंचाई देने के लिए रोज सरकारी विज्ञापन में प्रचार प्रसार कर रहा है किन्तु धरातल पर इसका असर बेअसर नजर आ रहा है।आज भी किसान कहीं डीजल इंजन से खेतों में पानी भरवाकर मजबूरन अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहा है। अधिकांश नलकूपों पर पाइप लाइन ध्वस्त है तो कहीं नाली ध्वस्त पड़ी हुई है जबकि सिंचाई विभाग के जुम्मेदार मौन बनकर नलकूपों को कागजों पर चलाकर सरकार को चूना लगा रहे हैं।आज भी देवरनिया के बरगदही गांव में स्थापित राजकीय नलकूप 82 एनजी पर ठेकेदार आधा अधुरा नाली निर्माण कार्य छोड़कर भाग गया है जबकि किसान नाली बनाने के लिए अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड नानपारा से गुहार लगा रहे हैं मगर सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों के बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं। जबकि किसान इन दिनों पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। किसान विद्याधर त्रिपाठी,नायब खां,फारूक खां ,बाऊर खां,साबिर खा ,बोफाती खां ने श्रावस्ती जिलाधिकारी से टूटी फूटी पड़ी नाली को बनाने की मांग की है।