अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सूरजपुर छत्तीसगढ़ सुंदर लाल साहू के रिपोर्ट वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम चोगा मैं
ab tak@मां महामाया मंदिर निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा भूमि पूजन किया गया था इसके पश्चात भी इस जगह पर मां महामाया मंदिर निर्माण वंश धारी केवट के द्वारा और उसके लड़के संदीप केवट के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है मां महामाया मंदिर निर्माण नहीं यहां पर बनेगा और बालू भी 19 तारीख को गिराया गया था और आज सुबह सीमेंट भी गिराया गया था जिसमें कि बालू को वहां से उठाकर फेंक दिया गया वंश धारी केवट के द्वारा और सीमेंट को उठा कर के दूसरे जगह रखा गया है आप इस देश के हिंदू परिवार से मेरा निवेदन है कि क्या सामाजिक रूप से मां महामाया मंदिर निर्माण करवाना गुनाह है क्या और यह मंदिर निर्माण जंगल में करवाया जा रहा था पहाड़ के ऊपर फिर भी अपना कब्जा बताकर वंश धारी केवट और उसका बेटा संदीप केवट इनके द्वारा मंदिर के लिए जो बालू गिराया गया था उसको वहां से उठा करके छपवा दिया गया है आप सभी हिंदू परिवार से मेरा विनम्र निवेदन है कि अगर आप लोग भी पूजा प्रतिष्ठा करते होंगे तो ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए इन के ऊपर उसका कहना है कि यहां पर मेरा कब्जा है इस जंगल में मैं मंदिर नहीं बनाने दूंगा 12 पत्थर तक भी नहीं उठाने दूंगा आज की बड़ी खबर और पढ़ें ब्यूरो चीफ सुंदर लाल साहू सूरजपुर छत्तीसगढ़