बाबा धाम के लिए रवाना हुए भक्त
जरवल बहराइच।
जरवल क्षेत्र से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरवल क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए बाबा के भक्त हुए रवाना।जरवल रोड रेलवे स्टेशन से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए हुआ रवाना, हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ जरवल रोड रेलवे स्टेशन ,जत्थे में शामिल बाबा के भक्त रविवार सुबह सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल भरकर 105 किलोमीटर पैदल चलकर पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे कांवरियों के जत्थे मे शामिल बाबा बैजनाथ धाम के अनन्य भक्त सौरभ कसौधन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के बाद बाबा का भंडारा किया जाएगा जिसमें
सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा तत्पश्चात बाबा बसुकीनाथ में जलाभिषेक के बाद बनारस पहुंचेंगे। यहां पर बाबा के भक्त काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक कर वापस जरवल रोड आएंगे। कांवरियों के जत्थे में दर्जनों भक्त रवि यज्ञसैनी,नीतीश गुप्ता, मुन्नुलाल,रजत दूबे,तुषार तिवारी, शशांक कुमार,रवि कुमार,राजा गुप्ता, महेश कुमार,विपिन कुमार,जोगिंदर सिंह,विजय वर्मा,पाटनदीन, रामबाबू, सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।