उप जिला अधिकारी नरैनी के आदेशों का नहीं किया जा रहा पालन कानून गो वा लेखपाल के हौसले बुलंद
आपको बता दें कि पूरा मामला आज दिनांक 10 /07/2023 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर बांदा से सामने आया जहां पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार यह मामला बांदा जिले की नरैनी तहसील के ब्लॉक महुआ के ग्राम माधोपुर का है जहा पीड़ित राम हरदय के पुत्र लवकुश निषाद ने बताया कि नरैनी उपजिला अधिकारी ने पैमाइस करने का आदेश 18/03/2021 को किया था तब से आज दो वर्ष के बाद भी कोई पैमाईश नही की गई कानूनगो वा लेखपाल किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं कर रहे है पीड़ित के खेत पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जबकि पीड़ित का नाम खतौनी में दर्ज है पीड़ित के खाते के अगल बगल के कस्तकार नाजायज दबाव वा प्रभाव जो दबंग वा पैसे वाले है जिनके कारण लेखपाल वा कानून गो उपजिलाधिकारी नरैनी द्वारा पारित आदेश दिनांक 18/03/2021का अनुपालन करने को तैयार नहीं है