ब्रेकिंग न्यूज़
चौपटिया लखनऊ अंतर्गत नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाई जिसके कारण थोड़ी सी बारिश क्षेत्र को जल मक कर दिया किस तरह से देख सकते हैं आप के क्षेत्र में सब पानी पानी नजर आ रहा है लोगों से उनकी समस्या सुनी तो उन्होंने बताया कि यहां कई दिन से कूड़ा पड़ा हुआ है जो के बदबू आ रही है लोगों का कहना है कि नए पार्षद जी बने हैं उनसे गुजारिश या है कि वह साफ सफाई का ध्यान रखें आचार्य नरेंद्र देव वार्ड 99 कटरा मोहम्मद अली खान चौपटिया लखनऊ मोहम्मद तारिक की खास रिपोर्ट अब तक टीवी चैनल सच का आईना सच दिखाएंगे हम