मथुरा ।,पहाड़ो पर हुई कई दिन तक लगातार बारिश में जहां राजधानी दिल्ली को पानी में डूबा दिया है वहीं अब उसका असर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भी जोरों से देखने को मिल रहा है क्यों की दिल्ली से पानी उतरने के वाद
मथुरा में यमुना अपने रौद्र रूप में नजर आ रही है और वो लगता है जैसे दिल्ली को डुबाने के वाद मथुरा को भी डुबाने को उतारू है जिससे जहां यमुना किनारे वृंदावन के राजपुर परिक्रमा मार्ग सहित मथुरा के यमुना खादर में बनी बस्तियों में पानी घुस चुका है और लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है क्यों की जयसिंह पुरा इलाके में यमुना किनारे बने घटी रहने वाले लोग अब यमुना के पानी को लेकर खासे परेशान है और उनके घरों में पानी हिलोरे मारने लगा है ।जिसके वाद जिला प्रशासन ने अपनी कई टीम यमुना किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकालने के लेखपाल और नगर निगम के कर्मियो को लगा दिया है जोकि मौके पर जाकर लोगों से अपील कर रहे है की वाड़ को देखते हुए लोग प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत कैंपों पर अपने परिवार के साथ निकल जाए क्यों की अगले 24 घंटे तक यमुना का पानी लगातार बड़ने की आशंका को देखते हुए उनको खासी परेशानी हो सकती है ।वहीं घरों में भर चुका है वो यही इंतजार कर रहे है की यमुना का जलस्तर कुछ कम हो जाए तो राहत की सांस ली जाए मगर अभी ऐसा कुछ यमुना के तेज बहाव को देखकर लगता नही है क्यों की लगातार यमुना में पानी बड़ रहा है और वो किनारे लगी कोलोनियो के घुसता जा रहा है ।
वाइट,,स्थानीय लोग ।
Byte बनबारी लाल लेखपाल वाण राहत चौकी
आलोक तिवारी ब्यूरो चीफ
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल जनपद मथुरा