प्राचीन कावरिया संघ प्रयागराज संगम के लिए हुए रवाना।
मड़ियाहूँ जौनपुर
स्थानीय तहसील क्षेत्र के नदियांव ग्राम पंचायत के जंगीरोड पट्टी गांव से विगत कई वर्षों की भांति प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष दिनेश लाल के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का एक जत्था इलाहाबाद के संगम के लिए रवाना हुआ प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष दिनेश लाल ने बताया कि सन 2004 से लगातार यह प्राचीन कांवरिया संघ के दर्शनार्थी जलाभिषेक के लिए जाते हैं जलाभिषेक करने के लिए विगत सालों की तरह ग्राम वासियों ने सम्मिलित होकर 13 जुलाई 20 23 को जंगी रोड गांव से दर्जनों की संख्या में इलाहाबाद के संगम नगरी के लिए रवाना हुए जिसमें अध्यक्ष दिनेश लाल, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राम सजीवन साथ दर्जनो
ग्रामवासियों ने सम्मिलित होकर इलाहाबाद के संगम जलाभिषेक के लिए यात्रा पर निकले 15 जुलाई सोमवार को इलाहाबाद के संगम से गौरी शंकर धाम होकर दियावां महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे ।