बहराइच से भिनगा जाने वाली रोड किनारे पट्टी पर फटी जिससे वाहन निकलने में असुविधा जिम्मेदार अधिकारी बने मौन।
बहराइच से भिनगा जाने वाले मार्ग फोर लाइन की सड़क फटने से बड़े वाहन आने जाने में विशेष अशुबिधा है सड़क की दुर्दशा देखकर रेहरा पुरवा के पास फोर लाइन पर रोड ब
फटना से दुर्घटना के हो सकता है जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कुछ दिन पहले पेंटिंग का कार्य किया गया है लेकिन थोड़ी सी बारिश होने के कारण पूरी सड़क धसी नजर आ रही है भिनगा से बहराइच जाने वाले मार्ग पर आने जाने वाले लोग की कभी भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है रेहरा पुरवा के पास हैं जिस पर मुख्यालय के बड़े बड़े अधिकारी बराबर आते जाते हैं और ध्यान नहीं दे रहे कि इस तरह सड़क क्षतिग्रस्त नजर आ रही है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी का आवागमन रहता हैं भिनगा मुख्यालय से बहराइच भिनगा जाने व्यक्ति की कभी भी सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं जब कि इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क को अनदेखा करते है ।