✒️ ◼️मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 273 अंक उछला, निफ्टी 19400 के पार◼️
हफ्ते के दूसरे कारोबारी भी बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 65617.84 के लेवल पर जबकि निफ्टी 19,439.40 के लंवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 273.67 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने 83.50 अंकों की उछाल हासिल की। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान सन फार्मा के शेयरों में 3 प्रतिशत जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
✒️ ◼️बाढ़ और बारिश से हालात बेकाबू होता देख पूर्व सीएम मायावती बोलीं,बैठक नही राज्यों की मदद करे केंद्र सरकार◼️
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारी बारिश के कारण हो रही तबाही को लेकर कहा कि देश के कई राज्यों में बाढ़ व भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार सिर्फ आकलन करने और बैठकों के दौर से आगे बढ़कर राज्यों की मदद करे,उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी वर्षा के कारण जान-माल व पशुधन की हानि हुई है। शहरों का बुरा हाल है और ग्रामीण इलाकों में तो लोगों के मकान गिरने व फसल की व्यापक बर्बादी आदि के कारण हालात काफी गंभीर व चिन्ताजनक है इस पर सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
✒️ ◼️
दामिनी एप आकाशीय बिजली व मौसम की पूर्व जानकारी के लिए उपयोगी◼️
अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने अवगत कराया है कि राहत आपदाओं से होने वाली जनहानि को कम करने के लिए, क्या करें क्या न करे के प्रचार-प्रसार, अर्ली वार्निंग को जन-मानस तक पहुंचायें जाने के सम्बन्ध में बताया कि दामिनी मोबाइल एप का आकाशीय बिजली आदि के मौसम की पूर्व जानकारी के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि दामिनी एप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा भूकम्प की तीव्रता प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें-क्या न करें के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने आमजन में भी दामिनी मोबाइल एप का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं।
✒️ ◼️आवास पाकर जिलाधिकारी को दी ढ़ेरों दुआएं एवं आशीर्वाद◼️
जिलाधिकारी ने दिव्यांग बुजुर्ग एवं उसकी पुत्रियों के लिए आवास आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार को निर्देशित किया था। मंगलवार को जिलाधिकारी ने आईएसएसडीपी योजनान्तर्गत एलमपुर में बन रहे आवासों में से भवन संख्या 24 जी-बी भूतल पर आवटित करते हुए प्रमाण पत्र बजुर्ग को सौंपा। आवास पाकर एक ओर जहां उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं उसकी जुबां पर केवल जिलाधिकारी के लिए दुआएं और आशीर्वाद ही निकल रहा था।
✒️ ◼️पत्नी के निधन के बाद जिलाधिकारी से लगाई गुहार◼️
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जब किसी की मदद करने का बीड़ा उठाते हैं। तो उसको अंजाम तक जरूर पहुॅचाते हैं। कुछ माह पहले अपनी पत्नी के निधन के बाद जिलाधिकारी के समक्ष पहुॅचे खैर बाईपास रोड स्थित गायत्री नगर निवासी ऑखों से दिव्यांग बुर्जुग वीरेन्द्र सिंह ने अपनी समस्याओं का पिटारा खोला। उन्होंने बताया कि तीन पुत्रियां है, पत्नी का भी निधन हो गया है और स्वयं उन्हें ऑखों से दिखाई नहीं देता है। ऐसे में बेटियों की पारिवारिक व सामाजिक सुरक्षा के लिए सिर पर छत का होना नितांत आवश्यक है। तो जिलाधिकारी ने आंखों से दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति को आवास आवंटित कर पूरा किया वादा।
✒️ ◼️बारिश और तेज आंधी के कारण सड़क पर गिरा पेड़ ◼️
थाना गभाना क्षेत्र के अनाज मंडी के पास का है देर रात्रि में बारिश और आंधी के कारण रोड पेड़ गिर गया मुख्य मार्ग अलीगढ़ के निकट ओर जाने वाली सड़क के पास खड़ा नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया रात के समय वाहनों के कम आवागमन होने से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन दिन निकलने पर वाहन चालकों को परेशानी हुई वही निकलते राहगीर पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया है कि बारिश के कारण यह पेड़ गिर गया है लेकिन अभी तक नगर पंचायत की तरफ से कर्मचारी नहीं आए हैं।
✒️ ◼️अलीगढ़ में कही गंदगी का गुबार तो कही पानी का जलभराव◼️
नगर निगम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का बजट हर साल दिया जा रहा है उसके बावजूद भी अलीगढ़ की हालत टस से मस नहीं हुई है यहां पर अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी के रूप में भी बनाने की कोशिश की जा रही है जिले पर बैठे आला अधिकारी उत्तर प्रदेश के पैसों का बंदरबांट करते साफ दिख रहे हैं तथा नगर निगम की पोल एक ही बारिश के दौरान पूरी खुल गई है जिससे स्कूलआने जाने वाले बच्चों को कीचड़ बड़ी दलदल से होकर निकलना पड़ता है। अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार द्वारा पैसा दिया जा रहा है पर लेकिन इसका दुरुपयोग करके जनता से धोखा किया जा रहा है अब देखने वाली बात है कि आखिर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की जनता को कब दलदल भरी गलियों तथा नालियों से छुटकारा मिलेगा।
✒️ ◼️डीएम की अध्यक्षता में यूआरसी पोर्टल पर एमएसएमई इकाईयों के रजिस्ट्रेशन के लिए बैठक आहुत◼️
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाते हुए अलीगढ़ को 12500 पंजीकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 4804 उद्यमियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। प्रदेश की बात करें तो स्थापित उद्योगों में मात्र 15 प्रतिशत इकाइयाँ ही उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकृत हैं। योजना के तहत बिना किसी प्रीमियम के उद्यमी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 05 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना लागू की जाएगी। इस योजना में कृषि को छोड़कर सभी प्रकार की उद्यम एक्टीविटी को दायरे में रखा गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित ग्राम सचिवालय क्रियाशील हैं। गॉव में कृषि कार्य को छोड़ते हुए सभी प्रकार के उद्यमों का पोर्टल पर पंजीकरण कराएं।
✒️ ◼️भुजपुरा निवासी नारकीय जीवन जीने को हुए मजबूर लोगों ने लगाए नगर निगम मुर्दाबाद के नारे◼️
सासनी गेट के भुजपुरा वार्ड नंबर 72 रानी वाले दगड़े में बिना बरसात के भी गंदगी का अंबार लगा रहता है चारों तरफ से नालियां चोक हो चुकी हैं सफाई कर्मी भी नहीं आते वही गंदगी से परेशान घरों में पानी घुस चुका है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जैसे थाना रोरावर में हुआ है पानी घुसने से तीन मंजिला घर पानी घुसने से गिर गया जिसमें एक महिला ब बच्चे की मृत्यु हो गई स्थानीय निवासी आस मोहम्मद ने बताया स्कूल जाने वाले बच्चे गिर जाते हैं आए दिन हादसे होते रहते हैं भुजपुरा के लोग नाराज दिखे नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए और सफाई नहीं होने पर नगर निगम ब स्थानी।पार्षद का करेंगे घेराव करने की दी चेतावनी।
✒️ ◼️दबंग लोगों पर मजदूरी के पैसे मांगना महिला को पड़ा भारी◼️
अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में दबंग लोगों के घर पर मजदूरी के₹400 मांगना महिला को बड़ा भारी दबंग लोगों ने महिला को रास्ते में गिरा गिरा कर पीटा जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से हो रहा है वायरल थाना टप्पल में पीड़ित परिवार ने अपनी तहरीर दी तहरीर में पीड़िता ने अपने से छेड़खानी तथा एक कुंडल गुम हो जाने का भी आरोप लगाया है जिस पर अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई जारी कर दी है।
✒️ ◼️पति से विवाद होने पर महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान◼️
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में महिला ने पति से विवाद होने पर विषाक्त पदार्थ अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिरौली गांव के रहने वाले रोहताश की शादी बन्नादेवी क्षेत्र के चूहरपुर की रहने वाली सुमन के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद रोहताश काम करने के लिए घर से चला गया। इसी बीच सुमन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों को शक हुआ। परिजन उसे उपचार को दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान 35 वर्षीय सुमन ने दम तोड़ दिया।
✒️ ◼️पुलिस की बाइक पर अवैध तमंचा लहराते दो युवकों का फोटो हुआ वायरल◼️
अकराबाद क्षेत्र मिलावटी मेवाती दो युवक अलग-अलग बाइकों पर पुलिस लिखी अवैध रूप से तमंचा लगाकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं पुलिस लिखी बाइक पर अवैध असलाह के साथ 2 युवाओं के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना अकराबाद के गांव भिलावटी निवासी बताए जा रहे युवक थाना प्रभारी से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि दरोगा एवं सिपाहियों को जांच के लिए मौके पर भेजा है अगर जांच सही पाती है तो दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
✒️ ◼️दादों क्षेत्र में बिजली के करंट युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम◼️*
थाना दादो क्षेत्र के गांव रन मोचना निवासी 40 वर्षीय रामबाबू उर्फ गुलाब सिंह पुत्र ओम प्रकाश सोमवार की सुबह अपने खेत पर गए थे घूमने के लिए वहां से अपरांत 4:00 बजे अपने घर वापस आए जहां घर में लाइट ना आने पर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे तभी अचानक जबरदस्त करंट लग गया जिससे वह झुलस गया आनन-फानन में उपचार के लिए छर्रा सीएससी लेकर आए थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया मौत की सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है।
✒️ ◼️विश्व जनसंख्या दिवस के पर बजरंगबल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसीएम को सौंपा ज्ञापन◼️
बजरंगबल कार्यकर्ताओं ने रामलीला ग्राउंड में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भारत को बचाओ जनसंख्या असंतुलन मिटाओ, संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करो,वेद पुराण की शिक्षा अनिवार्य करो लिखे बैनर पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हमने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम में एसीएम को ज्ञापन सौंपा है हमारी सबसे पहली मांग है सरकार जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करे। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई। तो आगे हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
✒️ ◼️बैंकर्स के सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला 13 जुलाई को◼️
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद की बैंक शाखाओं में पदस्थ प्रबन्धकों की जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 जुलाई को प्रातः 09ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक कलैक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।