ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
स्वच्छ मिशन की पोल खोल रहा मनगौढिया से बख्तावर गौढी पीडब्ल्यूडी का मेन मार्ग
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेर रहे संबंधित अधिकारी
गड्ढा मुक्त व स्वच्छ मिशन के चलाए गए अभियान को किया तार-तार
जालिम नगर मार्ग मनगौढिया से पिपरागौढी शोभापुरवा होते हुए बूढेश्वर नाथ बाबा को जाने वाले मार्ग पर कावंरिया व रहगीर बहा रहे आंशू
इस मार्ग पर जल भराव व टूटा होने के कारण करीब 10 किलो मीटर का चक्कर लगाकर कांवरिया पहुच रहे बूढेश्वर नाथ बाबा के स्थान
कई बार अधिकारीयो को सूचना देने के बाद भी नही सही हुआ पीडब्ल्यूडी का मार्ग
सूत्र /हजारो की संख्या मे जा रहे कांवरियो मे तीन चार कांवरियो के गिरने से फटे सिर
ग्रामीणो की के सहयोग से कांवरियों का इलाज करवाने के बाद भेजा गया बूढेश्वर नाथ बाबा के दरबार
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही से राहगीर ग्रामीण व कांवरिया को पड रहा झेलना
जनपद बहराइच तहसील मिहीपुरवा(मोतीपुर)क्षेत्र के जालिमनगर मार्ग मनगौढिया से बख्तावर गौढी मार्ग शोभापुरवा पिपरागौढी का पूरा मामला