चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के तृतीय जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
जनपद सीतापुर विकास खंड बिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत महमदापुर के रमईपुर गांव में स्थित 300 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोधार 3 वर्ष पूर्व 15 जुलाई को कमल किशोर मिश्र सेवा निवृत प्रधानाध्यापक इलाही बक्स इंटर कॉलेज के कर कमलों द्वारा करवाया गया था उसी मंदिर के जीर्णोधार स्थापना वर्ष को प्रति वर्ष पूजन कर और विशाल भंडारा का आयोजन कर काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है भंडारे में गांव क्षेत्र के हजारों लोग सम्मिलित होते है और प्रसाद पाते है इस वर्ष विशेष योग बनने से स्थापना वर्ष का आयोजन भोले नाथ के पावन मास श्रावण मास में पड़ने के कारण लोगो में काफी हर्ष और श्रद्धा है मंदिर में श्रावण मास में हजारों श्रद्धालु आते है और जो भी मनोकामना मांगते है ओ पूर्ण होती है इस अवसर पर गांव के सहयोगी कमल किशोर मिश्र, शिव भगवान मिश्र, संजय मिश्र,नीरज शुक्ल,ब्रह्म प्रकाश शुक्ल, राजू दिक्षित, अरविंद दीक्षित, संतोष दिक्षित, ललित शुक्ल, आदि तमाम गांव के लोग उपस्थित रहे
मनीष दीक्षित अब तक टीवी