फिरोजाबाद में बीजेपी जसराना ब्लॉक की प्रमुख संध्या लोधी और यही तैनात बीडीओ रजत कुशवाह के बीच जमकर बवाल हुआ है दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए हैं और अपनी अपनी तहरीर थाने में दी है दरअसल अगर संध्या लोधी की मानी जाए तो बीडीओ के ऑफिस में बाहरी तत्व शराब का सेवन कर रहे थे इसलिए उन्हे वहां ताला लगवा दिया जब बीडीओ रजत कुशवाह आए तो उन्होंने ताला तुड़वा दिया जब उनसे पूछा गया की ये सब क्या हो रहा है आपने ताला क्यों तोडा इस पर उन्होंने उल्टा सीधा बोलना चालू कर दिया और ब्लॉक प्रमुख से बतमीजी करने लगे उनका गिरेमान तक पकड़ लिया गया
वहीं आरोपी बीडीओ रजत कुशवाह ने संध्या लोधी पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा ब्लॉक प्रमुख उनके बॉडी गार्डो ने मुझसे मारपीट की उनका कसूर इतना था की उन्होंने शासकीय कामों में देरी न हो इसके लिए ऑफिस का ताला तुड़वा दिया था