भारी बरसात होने के कारण गांव व घरों में घुसा पानी
विकास खण्ड किरतपुर जिला बिजनौर के ग्राम पंचायत शाहबपुरा रतन सिंह में नाले की सफाई न होने के कारण भारी बरसात होने से गांव व घरों में पानी घुस गया ग्रामीणों ने खुद नाले की सफाई की पानी घरों में घुसने से कई घर खतरे में आ गए हैं वर्षों से चली आ रही इस पानी की समस्या को कई ग्राम प्रधान दूर नहीं कर पाए और चुनाव से पहले हर कोई कहता है कि हम गांव का विकास करेंगे लेकिन जितने के बाद कोई भी ग्राम प्रधान और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनायों का सामना करना पड़ता है जिला बिजनौर से कादिर अंसारी की रिपोर्ट