ब्रेकिंग न्यूज़ फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
बारिश के कारण घर हुआ तालाब में तब्दील।
नगर पंचायत शमशाबाद फर्रुखाबाद का है पूरा मामला।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शमशाबाद को दिया गया लिखित प्रार्थना पत्र आधा दर्जन प्रभावित लोगों ने।
नगर पंचायत का कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा जायजा लेने।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने दी जानकारी।
रमेश चंद पटवा दिनेश चंद पटवा का घर हुआ तालाब में तब्दील।
पड़ोसी भी दहशत में रोड पर बरसात में भर जाता है पानी।
मौला दलवीर खान अमर सिंह फड़ चौराहा के पास पलिया रोड।
पुलिया पर पानी की निकासी की समस्या पर उठाएं।
सड़क से अंदर पानी जाने के कारण धसा का मकान।
8 फुट के लगभग हुआ मकान मैं गड्ढा ।मकान की दीवारों के किनारे भी धसी मिट्टी।
जान के लिए बना खतरा कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
दहशत में जी रहा है परिवार परिवार में 9 सदस्य ।
पड़ोस के लगभग आधा दर्जन परिवार प्रभावित है इस समस्या से।
अब देखना यह है कि इस पीड़ित परिवार को समस्या का समाधान किस प्रकार होता है कि नहीं।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी वा नगर पंचायत अध्यक्ष इस समस्या से निजात दिलाते हैं कि नहीं।
दहशत में जी रहे परिवार के सदस्यों के साथ साथ 80 वर्षीय दादी ने भी बताया।
आईए जानते हैं।