होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर एक्शन को लेकर दुविधा में शासन, फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
यूपी में महिला पीसीएस अधिकारी और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की लव स्टोरी सुर्खियों में है। इस मामले में महिला पीसीएस अधिकारी के पति ने हत्या का षड्यंत्र रचे जाने सहित कई आरोप लगाये हैं। इन आरोपों की जांच कराई जा रही है। इस मामले में वायरल कॉल रिकॉर्डिंंग की फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही शासन एक्शन लेने के मूड में नजर आ रहा है।