बाघ की दहशत कायम गौवंशो को फिर बनाया अपना निवाला
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर
तहसील महोली के अंतर्गत 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिसके कारण ग्रामवासी काफी नाराज हैं वही आज बीती रात एक गोवंश को बाघ ने अपना निवाला बना लिया जानकारी के अनुसार नदी की तलाहटी किनारे बसे गांवों में आए दिन किसी न किसी गोवंश को निवाला बनाने की घटना हो रही है वही आज अमिरता अंबारी मे गांव के बाहर अपना झाला बना कर रह रहे बदलू पुत्र गोकरन वह अपने गौवंश को अपने झाले के बाहर बांध रखा था वही जब सुबह सो कर उठे तो देखा मृत अवस्था में पड़ा है जिसको बाघ ने अपना निवाला बनाया है। वही पूरे गांव व क्षेत्र में दहशत व्याप्त है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कमिंग कर रही है।
बही इस सम्बन्ध के के…