दैनिक अब तक न्याय ब्यूरो बरेली।
बरेली की मीरगंज तहसील क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात से सामान जीवन अस्त-व्यस्त। किसानों के चेहरे पर रौनक।
बरेली। आज सुबह से हो रही रुक-रुक कर बर्षा 10:00 बजे के बाद मूसलाधार बरसात में तब्दील हो गई। क्षेत्र के गांव ऩोगमा मीरनगर, धनेटा, चनेहटा बल्लिया, ठिरिया ब्रह्मनान, तथा कस्बा मीरगंज स्थित शिक्षण संस्थाएं अधिक बरसात होने की वजह बन्द कर दी गई।
अधिक वर्षा होने की वजह से कस्बा मीरगंज के मोहल्ला मुंगरा, नई बस्ती, मोहल्ला बनइया, मीरगंज तथा डाकखाना ब कोतवाली रोड के नाले सफाई के अभाव में उफनने लगे सड़कों पर कीचड़ पानी जमा हो जाने से मीरगंज नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। इतनी स्थिति खराब हो गई कि नाले का बरसाती पानी थाना परिसर में घुस गया। जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उधर कस्बे से सटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के निकट सिंगरौली चौराहे पर जल निकास के अभाव में सड़क जन्मांग हो गई। परिणाम स्वरूप इस चौराहे पर फड़ लगा कर फल तथा सब्जियां बेचने वाले दुकानदार भी दिखाई नहीं दिए। उधर किसानों के मुताबिक मानसून की यह वर्षा उनके लिए वरदान साबित हुई है क्योंकि धान के लिए तैयार किए गए खेतों में बरसात का पानी एकत्र हो जाने की वजह से उन्हें धान की पौध की रोपाई करते समय नहर नलकूप प पंपिंग सेट का सहारा नहीं लेना पड़ा ऐसे मे धान की पौध की रोपाई करते समय डीजल खरीदने पर व्यय नहीं करना पड़ा। मानसून की बरसात से गन्ना चरी ढेचा आदि फसलों को काफी फायदा हुआ है।