महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा जल जीवन मिशन के पानी की जांच के लिए किट उपलब्ध कराई गई वह जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी भी दी गई
महिला एवम बाल विकास संस्थान द्वारा ब्लॉक चितौरा के ग्राम पंचायत सुसरौली में पानी समिती की महिलाओ को FTK कीट दी गईं जिससे पानी की जांच की जाए । और समय समय पे पानी की जांच से रोग से भी बचा जा सके किट को वितरण करने हेतु डीपीएमए से डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर जे पी यादव जी वा सीपीटी पीयूष रंजन जी ने दिया उसके साथ उन्होंने बताया कि पानी जांच कितनी महत्व पूर्ण है तथा वा जल बचाव के बारे में भी पूरे ग्राम पंचायत को जागरूक किया तथा भारत सरकार की योजना के बारे जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी संस्था से टीम लीडर अनमोल रंजन, संतोष सिंह, नीलू, राजेश, वा जल समिती के सदस्य पम्प आपरेटर वा पानी समिती की महिला वा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।