एसडीएम व सीओ ने करबले का निरक्षण कर देखी व्यवस्थायें
रिपोर्ट पदुम सिंह तोमर महोली सीतापुर
पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम व सीओ महोली ने बाराहमऊ कला व महतनिया के करबले का निरक्षण कर ताजियेदारों से वार्ता किया।
बुधवार एसडीएम अभिनव कुमार सीओ अमन सिंह ने थानाक्षेत्र के बाराहमऊ कला व महतनिया के कर्बला मैदान में पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। जहां सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं एसडीएम ने मोहर्रम को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। एसओ फूलचंद सरोज ने कहा कि मोहर्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गए है। अफवाह फैलाने वाले पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा आप लोगों की सुरक्षा को देखते हुये पिसावां पुलिस चौबीसों घण्टे तत्पर्य हैं
।